बुजुर्ग ने की आत्महत्या, बीमारी से जूझने के बात आई सामने, कबीरधाम का मामला।
कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम गगरिया ख़महरिया में एक दुखद घटना घटित हुई। गांव के खेलावन साहू ने सूचना दी कि उसकी मां, साहस बाई (70 वर्ष) ने अपने घर से लगे बाड़ी में आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका बीपी, शुगर, और हाथ-पैर दर्द जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से लंबे समय से पीड़ित थी। इसके अतिरिक्त, पिछले 7-8 वर्षों से बुजुर्ग की कमर सही से काम नहीं कर रही थी, जिससे उन्हें चलने-फिरने, उठने-बैठने में काफी कठिनाई होती थी।
प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि उन्होंने इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।