भिलाई 3 के डबरा पारा कॉपरेटी में चल रही कालाबाजारी,, पूर्व में भी मोहल्ले के लोगों ने की थी शिकायत,, चावल की तस्करी और कांटा?

0

भिलाई चरौदा (जनमत)। भिलाई 3 निगम के अंतर्गत आने वाले डबरा पारा दक्षिण में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान इन दिनों काफी चर्चे में है ।

सूत्र बताते है कि कॉपरेटिव संचालक के द्वारा धड़ल्ले से पीडीएस चावल की कालाबाजारी कर खुर्सीपार के चावल तस्करों को दिया जाता है , यही नहीं राशन दुकान में चावल की खरीदी कर स्टोर कर क्षेत्र के चावल कारोबारी को ख़फ़ाने की खबर सूत्रों में मिली है , जहां एक और शासन की महती योजनाओं के अनुसार गरीब परिवार को निःशुल्क राशन दिया जाता है तो दूसरी तरफ कॉपरेटी संचालक के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटा के जरिए अफरा तफरी की शिकायत रहवासियों ने कई बार दुकान संचालक सहित जिम्मेदारों से की है लेकिन ना काटे का खेल बंद होता है न ही तस्करों के लिए खरीदी बंद होती है ।

आपको बता दे कि खुर्सीपार छावनी सहित जामुल में चावल कारोबार से जुड़े तस्कर मोपेड सवार युवाओं को मंथली पेमैंट में रखकर शासन के चावल की कालाबाजारी कर रहे हैं। दर्जनों शिकायत के बाद भी खाद्य विभाग में लंबे अर्से से जमे कर्मचारी कही ना कही तस्करों के लिए मसीहा बन बैठे है जिसके चलते शासन की सरकारी राशन का बंदर बाट मिलजुलकर करते है कार्यवाही नहीं होती है ।

खाद्य विभाग में लंबे अर्से से जमे हैं कुछ अधिकारी और कर्मचारी।

खाद्य विभाग दुर्ग में एक लंबे अर्से से जमे बाबू कर्मचारी व कुछ अधिकारी टेबल टू टेबल ट्रांसफर होता रहता है जिसके चलते जिले में चावल के कारोबार से जुड़े तस्कर ओर राशन दुकानदारो पर आशीर्वाद बना रहता है और चढ़ावा चढ़ने के चलते शासन की सरकारी राशन गरीब की थाली में कम बेनामी राइस मिलो में जायदा बिकती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.