भिलाई – 3 के सतनाम भवन में 17 दिसंबर को सतनाम संदेश यात्रा एवं 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती

0

भिलाई – 3 चरोदा के अध्यक्ष एडवोकेट नोटरी/अधिवक्ता मोतीराम कोशले ने बताया कि छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधाकर परम पूज्य संत गुरु घासीदास जी की 268 वी जयंती समारोह का आयोजन सतनाम भवन भिलाई 3 में किया गया है l दिनांक -17 दिसंबर को संध्या 4 बजे से KGN संस्कारधानी धूमाल के साथ सतनाम संदेश यात्रा सतनाम भवन से प्रारंभ होकर सिरसागेट, जनता स्कूल बाजार चौक, सरकारी अस्पताल कन्या शाला तहसील कार्यालय होते हुए वापस सतनाम भवन में समापन होगा इसी प्रकार दिनांक 18 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से सदगुरु वाणी चौका आरती ग्राम सोनपुर कुरूद धमतरी संध्या 4 बजे जैतखाम में झंडाध्वजारोहण रुमझुम लोकनृत्य ज्ञान गंगा पंथी पार्टी ग्राम बड़ौदा सेक्टर 22 न्यू रायपुर तत्पश्चात संध्या 6 बजे से अतिथि आगमन, सामाजिक समरसता सम्मान समारोह एवं भंडारा का आयोजन किया गया है l

 

जिसमें मुख्य अतिथि अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अहिवारा के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, नगर पालिका परिषद जामुल के अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर, अध्यक्षता भाजपा जिला भिलाई के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, विशेष अतिथि भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी गुलशन ढीढे, भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश सदस्य खगेश कोसरिया, खूबचंद बघेल के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शशिकांत बघेल, भाजपा जिला भिलाई के महामंत्री प्रेमलाल साहू, नगर पालिक निगम भिलाई – चरोदा के विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के नेता प्रतिपक्ष राम खिलवान वर्मा शांति नगर वार्ड के पार्षद फिरोज फारूकी, जिला पंचायत दुर्ग के विधायक प्रतिनिधि प्रेम सागर चतुर्वेदी, अहिवारा के विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमिद अहमद शाह, भाजपा महिला मोर्चा जिला भिलाई के अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, घूमतू जाति जनजाति के दुर्ग जिला प्रमुख राजेश वैध, वरिष्ठ समाज सेवी सुनील रामटेके, श्रीराम जन्मोत्सव समिति महिला शाखा भिलाई चरोदा के प्रखंड अध्यक्ष विनीता शिंदे उपस्थित रहेंगे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.