केंद्र सरकार के बेन के बाद भी , सौरभ चंद्राकर के होम अरेस्ट के बावजूद दुर्ग भिलाई अहित कई प्रदेशों में अभी भी चल रहा महादेव बुक।

0

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बैटिंग सट्टा महादेव बुक सहित कई ऑनलाइन बैटिंग साइट को बेन किया था बावजूद इसके बेन के बाद भी महादेव सहित कई तरह के ऑनलाइन बैटिंग सट्टा ऐप धड़ल्ले से आज भी चल रहे हैं। 

महादेव बुक की बात की जाए तो 6000 करोड़ से अधिक का धन अर्जित किया गया है वही इस ऑनलाइन सट्टा बाजार के फाउंडर सौरभ चंद्राकर को विदेश में होम अरेस्ट की खबरें लगातार न्यूज में ईडी के हवाले से छपी है, इंटरपोल की सूचना पर जिस तरह से महादेव बुक के सौरभ चंद्राकर होम अरेस्ट कर भारत लाने की तैयारी शुरू की गई उससे यही यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि , किस तरह से कानून को समझ कर विदेश में व्यापार और नागरिकता सौरभ व रवि उप्पल, राज गुप्ता शुभम सोनी के द्वारा ली गई ताकि भविष्य में कार्यवाही के घेरे में आते आते समय लगे।

फिलहाल महादेव बुक की बात की जाए तो आज भी दुर्ग भिलाई में धड़ल्ले से चल रहा है वही सूत्र बताते है कि अब महादेव बुक से दुर्ग के कुछ युवा स्कूल 777 नामक साइट के जरिए खेल को जारी रखे हुए है जिसमें महादेव बुक से होने की खबर सूत्रों में है।

महादेव की अगर पैनल की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पुणे , हैदराबाद, चेन्नई , कर्नाटक सहित कई राज्यों में अभी भी भिलाई के ही कुछ युवाओं के पैनल सक्रिय है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.