कोर्ट आरक्षक और कोर्ट मुहर्रिर की मीटिंग कंट्रोल रूम दुर्ग में रखा गया
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री अभिषेक झा के द्वारा ज़िले के समस्त कोर्ट आरक्षक और कोर्ट मुहर्रिर की मीटिंग कंट्रोल रूम दुर्ग में रखा गया था जिसमें उनके द्वारा दैनिक रूप से किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई तथा मिटींग का मुख्य एजेंडा माननीय न्यायालय में विवेचना के पश्चात होने वाली न्यायलिन प्रक्रिया के तहत आरोपियों केद्वारा लगायी जाने वाली जमानात याचिका की जानकारी तत्काल संबंधित थाना प्रभारीं को सूचित करने के संबंध में था ,जिसे सभी उपस्थित कोर्ट आरक्षक और कोर्ट मुहर्रिर को बताया गया और समय पर थाना प्रभारी को जानकारी देने समझाया गया।