सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा जेल।
कोरबा । कोरबा जिले के बांगों थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पत्नी के पैदल चलने से मना करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की, जिससे पत्नी के सिर पर गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।