पुलिस भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर की ।

0

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। राजनांदगांव में एक आरक्षक की मौत के बाद यह मांग की गई है, जिसमें आरक्षक के तार पुलिस भर्ती घोटाले से जुड़े होने की बात कही जा रही है।

 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि राजनांदगांव में आरक्षक अनिल रत्नाकर की फांसी के फंदे से लाश लटकी मिली है। आरक्षक के तार पुलिस भर्ती घोटाले से जुड़े होना बताया जा रहा है। सवाल यह है कि क्या यह हत्या है या आत्महत्या? क्या इसमें कोई “बड़े खिलाड़ी” शामिल हैं? किसी और को बचाने के लिए किसी और की बलि ली जा रही है? इस घोटाले और हत्या की सीबीआई जांच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को करवानी चाहिए।

 

बता दें कि राजनांदगांव जिले में आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आरक्षक का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, घटना खैरागढ़ का है। जहां आरक्षक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक खैरागढ़ जालबांधा में पदस्थ था। आपको बता दें कि यहां आरक्षक भर्ती मामले में 14 संदेही की जांच हो रही थी। इस जांच में आरक्षक भी शामिल था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.