श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा मेडीकल छात्रों को किया गया साईबर अपराधों से जागरूक ।

0

• श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा मेडीकल छात्रों को किया गया साईबर अपराधों से जागरूक ।

 

• जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य मेडीकल कालेज में मेडीकल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्बोधित ।

 

• वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराधों से बचने दिए गए टिप्स ।

 

आज दिनांक 20.12.2024 को श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा श्री शंकराचार्य मेडीकल कालेज में साईबर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम में मेडीकल छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध से अवगत कराया जाकर, वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराधों, डिजीटल अरेस्ट, सेक्सटार्सन, स्टॉक एक्सचेंज फ्रॉड, फायनेंसियल फाड से बचने हेतु हेतु टिप्स दिए गए। साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर के संबंध में बताया जाकर साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने पर इस नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है एवं नेशनल साइबर काइम रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) का अधिकाधिक उपयोग कर साइबर दोस्त (@Cyberdost) को फॉलो किया जा सकता हैं।

 

उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, श्री शंकराचार्य मेडीकल कालेज के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला, निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक संकल्प राय, उनि गुरविन्दर सिंह संधू, चौकी प्रभारी स्मृतिनगर एवं सैकड़ों मेडीकल छात्र-छात्राएं उपस्थित थी ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.