नेहरू नगर चौक में बीती रात सड़क हादसा, महिला की मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पति की हालात नाजुक।

0

भिलाई। नेहरू नगर गुरुद्वारा के सामने गुरुवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। आम्रपाली वैशाली नगर निवासी पति पत्नी ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

आम्रपाली निवासी राकेश अग्रवाल अपनी पत्नी कमलेश अग्रवाल के साथ निकला था। पति पत्नी बाइक पर थे। बाइक सवार राकेश अग्रवाल और उसकी पत्नी कमलेश को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में लिया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर का पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया इस हादसे में

का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं राकेश को भी गंभीर चोट आई।

 

घटना की खबर लगते ही 112 की टीम घटना स्तर पर पहुंची। घायल राकेश अग्रवाल को निजी अस्पताल पहुंचाया। वहीं कमलेश के शव को सुपेला अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद सुपेला पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि हादसे का कारण स्पष्ट हो सके। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को चपेट में लेने के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.