रायपुर में ऑटो चालक पर जानलेवा हमला: 3 आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
रायपुर । रायपुर के टाटीबंध में ऑटो चालक धीरज सिंह राजपूत पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश सोनी, योगेश यादव और के जसवंत राव ने आहत के साथ किसी बात को लेकर तत्काल में हुए विवाद के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी दिनेश सोनी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिनेश सोनी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य 02 साथी योगेश यादव एवं के जसवंत राव के साथ मिलकर चाकू से धीरज सिंह राजपूत पर वार करना स्वीकार किया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त योगेश यादव एवं के जसवंत राव को भी पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
दिनेश सोनी (29 साल), निवासी राजातालाब नूरानी चौक, थाना सिविल लाइन रायपुर
योगेश यादव (18 साल), निवासी विजय नगर भनपुरी, थाना खमतराई रायपुर
के जसवंत राव (18 साल), निवासी भनपुरी बंधवा तालाब, थाना खमतराई रायपुर