नए साल में नक्सली हमला होने से पहले ही हो गया विफल बीजापुर में बड़ी कार्यवाही।

0

बीजापुर । नए साल के पहले दिन बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बड़े हमले को विफल कर दिया। सीआरपीएफ 168 बटालियन और थाना बासागुड़ा की टीम ने तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के समीप पगडंडी मार्ग पर लगाए गए 8 आईईडी को बरामद कर नष्ट किया।

 

इन आईईडी में से 2 प्रेशर आईईडी थे, जिनका वजन 3-3 किग्रा था। नक्सलियों ने इन आईईडी को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ के कारण उनके नापाक इरादों को विफल कर दिया गया।

 

कोबरा 205 की बीडी टीम ने आईईडी को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया। यह एक बड़ी सफलता है और इससे नक्सलियों के हमलों को रोकने में मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.