केपीएस ग्रुप पर धोखाधड़ी का आरोप: मनमानी फीस वसूलने के साथ-साथ करोड़ों की जमीन का फर्जीवाड़ा किया गया

0

दुर्ग । केपीएस ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने मनमानी फीस वसूलने के साथ-साथ धोखाधड़ी भी की है। दरअसल, कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी ने नगर निगम भिलाई से उद्यान और पौधरोपण के नाम पर जमीन का आवंटन लिया था, लेकिन इसकी जगह पर उन्होंने स्कूल का निर्माण कर लिया।सुपेला पुलिस ने केपीएस ग्रुप के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव, आर्किटेक्ट और निगम के अधिकारी कर्मचारी को भी आरोपी बनाया है। रवि शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी ने भिलाई नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों की जमीन का फर्जीवाड़ा किया है।इस मामले में केपीएस ग्रुप के खिलाफ धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला न केवल धोखाधड़ी का है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूलते हैं और गरीब माता-पिता को परेशान करते हैं।छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी एक बड़ा मुद्दा है। इन स्कूलों में मनमानी फीस वसूली की जाती है, और गरीब माता-पिता को ट्यूशन फीस के नाम पर तंग किया जाता है। यही हाल पूरे प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों का है, जहां शिक्षा के नाम पर उद्योग चलाया जा रहा है और मनमाना पैसा कमाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.