जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से 4 जवान शहीद, 1 घायल
जम्मू कश्मीर । जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां सेना के जवानों को ले जा रहा ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ। पुलिस और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। सेना के अधिकारी जल्द ही इस हादसे के बारे में आधिकारिक जानकारी जारी करेंगे।
यह घटना 25 दिसंबर को पुंछ में हुए हादसे के 10 दिन बाद हुई है, जहां 5 जवानों की मौत हो गई थी। नवंबर में भी दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी।