मुकेश चंद्राकर हत्या कांड में 3 आरोपी गिरफ्तार जल्द ही फरार सुरेश चंद्राकर भी आ सकता है गिरफ्त में है ,SIT की चार टीमें कर रही तलाश।
बीजापुर जिले के साहसी पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या ने पूरे देश के पत्रकार बिरादरी को झकझोर कर रख दिया। देशभर में इस हत्याकांड की चर्चा है और पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई बीजापुर एएसपी IPS मयंक गुर्जर कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से विज्ञान और तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं और ठेकेदार सुरेश चंद्रकार सहित अन्य आरोपियों के संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। सुरेश चंद्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड किया गया है, और अन्य खातों की जानकारी प्राप्त की जा बैंक खाता की जानकारा भी जुताई जा रही हैं। सुरेश चंद्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड किया गया है, और अन्य खातों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इसके अलावा ठेकेदार सुरेश चंद्रकार द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई निर्माण स्थल को ध्वस्त कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और तीन आरोपी- रितेश चंद्रकार, महेन्द्र रामटेके (सुपरवाइजर) और दिनेश चंद्रकार को गिरफ्तार किया। इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और हत्या में इस्तेमाल हथियार और मृतक का मोबाइल बरामद करने की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में पत्रकार मुकेश चंद्रकार 1 जनवरी की रात को अपने घर से लापता हो गए थे। उनके बड़े भाई ने 2 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लापता होने के मामले में जांच शुरू की और 3 जनवरी को मृतक के शव को ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के सेप्टिक टैंक से बरामद किया। फॉरेंसिक टीम द्वारा शव की जांच में पाया गया कि मृतक को लोहे की रॉड से हमला कर मारा गया था
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार और रितेश चन्द्रकार रिश्ते में भाई लगते थे तथा पारिवारिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपस में बातचीत होते रहती थी । घटना दिनांक 01/01/2025 की रात को लगभग 08:00 बजे मृतक स्व0 मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार के बीच मोबाईल पर बातचीत हुई । तत्पश्चात मृतक स्व0 मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार बीजापुर की चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में पहुंचे तथा रात्रि भोजन करने लगे । इसी दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा मृतक मुकेश चन्द्रकार से पारिवारिक सबंध होने के बावजूद हमारे कामधाम में सहयोग की बजाय बाधा डालने की बात को लेकर बहस हुई । इस दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वार सुनियोजित तरीके से बाड़े में उपस्थित उनके सुपरवाईजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चन्द्रकार के सिर, छाती, पेट एवं पीठ पर लोहे के रॉड से वार किया । दोनो आरोपियों के द्वारा किये गये हमले से मुकेश चन्द्रकार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मृत्यु के पश्चात उसके शव को ठीकाने लगाने के उद्देश्य से शरीर को पास के सेप्टीक टेंक में डाल दिया एवं उसे स्लेब के ढक्कन से बंद कर दिया ।
बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस नेता है और इस बारे में उन्होंने उसका नियुक्ति पत्र भी दिखाया। गृहमंत्री ने कहा कि वह खुद नियमित रूप से मुकेश चंद्राकर के बस्तर जंक्शन पर किए गए वीडियो को देखते थे और उनसे नक्सलियों की मांगों और उन्हें मुख्यधारा में वापस लाने के तरीकों पर सवाल करते थे।उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अब भी फरार है, लेकिन उसके रिश्तेदार रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और कर्मचारी मयंक रामटेके को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजापुर के ASP और IPS अधिकारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय SIT (विशेष जांच दल) टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच कर रही है। गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सुरेश चंद्राकर जल्द ही पकड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने 3 से 4 टीमों को विभिन्न स्थानों पर भेजा है, और आरोपी कहीं नहीं भाग सकता।
विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस अगले 3 से 4 हफ्तों में चालान पेश करेगी और स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सुरेश चंद्राकर और उसके साथियों के बैंक खातों को सील किया जाएगा। अब तक सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को होल्ड किया जा चुका है, और उसकी अवैध कंस्ट्रक्शन पर भी बुलडोजर चलाया गया है। गृहमंत्री ने मामले की जांच में हो रही तेज़ी और पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। SIT टीम के द्वारा जल्द ही साक्ष्य जुटाकर चार्जशीट पेश की जाएगी, जिससे न्याय सुनिश्चित किया जा सके।