छत्तीसगढ़ में बड़ी राजनीतिक बैठक: सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई

0

रायपुर ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जो 9 जनवरी को ठाकरे परिसर में दोपहर होगी। यह बैठक सत्र के दौरान होने वाली बैठक की परंपरा से हटकर बुलाई गई है, जिससे कई अटकलें लगाई जा रही हैं।

 

इस बैठक में संगठन चुनाव के साथ-साथ पंचायत और निकाय चुनाव पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा, अगले दो दिन में निकाय और पंचायत पदों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी होने जा रही है, जो इस बैठक के लिए एक महत्वपूर्ण एजेंडा होगा।

 

हाल के दिनों में कैबिनेट विस्तार की खबरें उड़ती रही हैं, लेकिन सीएम विष्णु साय ने हर बार कहा है कि अभी इंतजार करिए। इन्हीं अटकलों के बीच यह बैठक बुलाई गई है, जिससे राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बढ़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.