रायपुर में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा, 32 गौ वंशों के साथ तीन लोग गिरफ्तार
रायपुर में गौ तस्करी का एक और मामला सामने आया है, जहां गौ रक्षकों ने ढाई किलोमीटर तक पीछा कर गौ वंशों से लदे ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पाई। ट्रक ड्राइवर सोनू पाल, हेल्पर इरशाद अंसारी और अनिल रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है।
गौ तस्करों ने ट्रक को तिरपाल से ढंककर ऊपर बोरी रखा हुआ था, और अंदर 32 गौ वंशों को ठूस-ठूस कर रखा गया था। उन्होंने मुख्य रास्ते से आने की बजाए गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के जरिए वे बलौदाबाजार से सिमगा की ओर जा रहे थे।
गौ रक्षकों को इसकी भनक लग गई थी, और उन्होंने करीबन ढाई किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक को रोकने में कामयाबी पाई। ट्रक के अंदर पड़ताल करने पर 32 गौ वंशे पाए गए, जिन्हें ठूस-ठूस कर रखा गया था।
गौ तस्करी का मामला सिमगा थाना में दर्ज किया गया है, और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना एक बार फिर से गौ तस्करी की समस्या को उजागर करती है और इसके खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है।