कोरबा में महिला के साथ चाकू की नोक पर रेप, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा । कोरबा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 37 वर्षीय महिला के साथ चाकू की नोक पर रेप किया गया। यह घटना मंगलवार की है, जब महिला घर से लगे हसदेव नदी किनारे शौच के लिए गई थी।
आरोपी मेहतर सिंह (24) ने महिला को धारदार हथियार की नोक पर अपना शिकार बनाया। घटना के बाद महिला ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों और रहवासियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
महिला के परिजनों ने बताया कि जब महिला घर से लगे हसदेव नदी किनारे शौच के लिए गई थी, तो वहां पहले से ही आरोपी छुपा बैठा था। उसने चाकू की नोक पर महिला के साथ रेप किया।
घटना के बाद महिला ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों और रहवासियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।