छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक बुलाई, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
रायपुर । छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक बुलाई और विभाग के अधिकारियों से वायरस के मामलों पर चर्चा की। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि HMPV वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है।
क्या है HMPV वायरस?
HMPV वायरस एक प्रकार का श्वसन वायरस है जो सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है। यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है, जैसे कि खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश।
कैसे फैलता है HMPV वायरस?
HMPV वायरस मुख्य रूप से निम्नलिखित तरीकों से फैलता है:
खांसने और छींकने से: संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से।
प्रत्यक्ष संपर्क से: संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से, जैसे कि हाथ मिलाना।
दूषित सतहों से: वायरस से दूषित सतहों को छूने और फिर अपने चेहरे, नाक या मुंह को छूने से।
कैसे बचें HMPV वायरस से?
एक्सपर्ट्स ने बताया कि HMPV वायरस से बचने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करें:
भीड़ वाली जगह से दूरी बना कर रखें
सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों के के संपर्क में नहीं आएं
सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं
खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल से ढंकें
अपने हाथों को साबुन और सैनेटाइजर से साफ करते रहें
यदि बीमार हैं तो घर पर रहें, ज्यादा पानी पीएं और पौष्टिक भोजन का सेवन करें