बीजापुर मुठभेड़ में 03 हार्डकोर पुरूष माओवादियों के शव बरामद , मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l

0

 

मुठभेड़ में 03 हार्डकोर पुरूष माओवादियों के शव बरामद l

मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l

मृत माओवादियों की PLGA संगठन & दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सतसय होना की संभावना l

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 08.01.2025 को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त पाटी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला-सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पालीगुड़ा एवं गुंडराजगुडेम क्षेत्र में रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान दिनांक 09.01.2025 के प्रातः लगभग 10ः00 बजे ग्राम पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही।

मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 03 पुरूष माओवादियों का शव बीजीएल लांचर, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री सहित बरामद हुआ।

मृत माओवादियों की PLGA संगठन & दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सतसय होना संभावना

मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है

विस्तृत जानकारी पुलिस पार्टी के मुख्यालय वापसी उपरांत पृथक से दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.