सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर केस में बड़ी सफलता: 23 आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद
सूरजपुर । सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को हुए इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं ¹।
घटना की जानकारी
यह घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार संतोष टोप्पो के माता-पिता और भाई अपने खेत में काम कर रहे थे। अचानक, बड़ी संख्या में हथियारों से लैस हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। इस नृशंस हमले में संतोष टोप्पो के माता-पिता और भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीमें गठित कीं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से सभी 23 आरोपियों को हिरासत में लिया। इन आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवाकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं