तलवार लहराकर लोगों को डरा धमकाने वाला गिरफ्तार
दुर्ग। हाथ में धारदार तलवार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपी के खिलाफ छावनी थाना पुलिस ने धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि बैकुंठ धाम मैदान कैंप नंबर दो भिलाई में आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ प्रिंस 28 वर्ष हाथ में स्टील का धारदार तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया है।