छ.ग जन अधिकार मोर्चा ने सांसद बृजमोहन को दिया आभार, सृजन पत्रकार समिति ने बीजापुर और सूरजपुर में हुए पत्रकारों की हत्या में फांसी की सजा सहित पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की ।

0

छत्तीसगढ़ जन अधिकार मोर्चा के संयोजक त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि आज भिलाई –3 पुराने तहसील के समक्ष मोर्चा द्वारा कुम्हारी के अवैध टोल नाका हटाने सार्थक प्रयास करने वाले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया एवं सृजन पत्र‌कार समिति मिलाई-चरौदा के पत्रकार चन्द्रकांत श्रीवास्तव, खिलावन सिंह चौहान,गोविंद सिंह ईश्वर दुबे, जमील खान, संजय श्रीवास्तव, राजेश प्रसाद ,संजय पाठक ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर व सूरजपुर के पत्रकार संतोष टोप्पो के माता पिता व भाई की हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने मांग करते हुए गृहमंत्री व डी.जी.पी के नाम एस.डी.एम भिलाई –3  को ज्ञापन दी गई है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पी. राजा, वकील मोहम्मद, रिंकू मनोज गुप्ता ,बृजेश्वरी मिश्रा, पावन मिश्रा,बबला मानस,प्रेम सोलंकी, खिलावन साहू, परदेशी राम लहरे, रमाकांत भूपेन्द्र बलराम, आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.