CGPSC घोटाला मामले में 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, सीबीआई करेगी पूछताछ
CGPSC घोटाला मामले में 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिनमें सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के परिवार के सदस्य और अन्य अधिकारी शामिल हैं।
रायपुर में सीजीपीएससी घोटाला मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। इस मामले में 5 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन आरोपियों में सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेटे नीतेश सोनवानी, भतीजे साहिल सोनवानी, बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल, बहू भूमिका कटियार और तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर शामिल हैं।
इस मामले में पहले ही टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा, नीतेश सोनवानी और ललित गणवीर को भी गिरफ्तार किया गया था और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।
इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है और उसने रविवार को साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी।