दुर्ग में भीषण सड़क हादसा: बुलेट सवार दो दोस्तों की जिंदगी पलटी, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
दुर्ग । दुर्ग-धमधा रोड पर स्थित एक फ्लाईओवर पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो दोस्तों की जिंदगी पलट गई। बुलेट सवार तेज रफ्तार बाइक फिसलने के कारण हुए इस हादसे में शंकरनगर निवासी विवेक उमरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी संजीत साहू की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
हादसे का विवरण
यह घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच हुई, जब विवेक और संजीत अपनी बुलेट (CG 07CT 8916) पर धमधा की ओर से दुर्ग लौट रहे थे। उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी और ओवरब्रिज पर अचानक आए मोड़ तथा बैरिकेड्स ने उन्हें हड़बड़ा दिया। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दोनों सड़क पर कई मीटर तक घिसटते हुए लोहे के बैरिकेड्स से टकरा गए।
पुलिस की जांच और परिजनों की पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, संजीत का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सिर में गहरी चोट के कारण पुलिस अभी तक संजीत का बयान नहीं ले पाई है।
हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे इतनी रात को कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। संजीत की हालत को देखते हुए डॉक्टर उसे किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं।