जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े फायरिंग और लूट? पुलिस के हाथ अभी तक खाली,
जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक शराब दुकान के कर्मचारी पर अज्ञात आरोपियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गए। घटना खोखरा स्थित शराब दुकान की है, जहां कर्मचारी बाइक से कैश लेकर जा रहा था ¹।
आरोपी बाइक पर सवार होकर कर्मचारी के पीछे आए और अचानक फायरिंग कर दी, जिससे कर्मचारी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी ¹।
घायल कर्मचारी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि आरोपियों ने कितनी राशि की लूट की है ¹।
इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि हाल ही में कोरबा जिले में सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और एक बाइक सवार युवक पर फायरिंग हुई थी ¹।