अवैध रूप से शराब बेच रहा आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग। अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से एक बैग में भारी मात्रा में शराब रखकर लोगों को बेचने वाले आरोपी को पकड़ने में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब एवं रकम जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सब्जी मंडी धमधा रोड दुर्ग में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी उमेश मरकाम 24 वर्ष पिता गोपाल मरकाम निवासी बाम्बे आवास उरला को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से बैग के अंदर रखे कुल 33 पौव्वा शराब एवं बिक्री की रकम 350 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले में पेश किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.