भिलाई में दिल दहलाने वाली दुर्घटना: ट्रक ने युवती को कुचला, आरोपी चालक फरार

0

भिलाई । भिलाई तीन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवती सौम्या तिवारी (23 साल) जिम जाने के लिए पैदल जा रही थी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

सौम्या तिवारी आरटीओ उप निरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी थी और उसने एक दिन पहले ही एक निजी कंपनी में नौकरी ज्वाइन की थी। वह सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता फैलाने के लिए काम करती थी।

 

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए, पुलिस अधिकारी ने बताया कि सौम्या सुबह 5.30 बजे अपने घर से जिम जाने के लिए निकली थी। वह भिलाई से रायपुर के लिए जाने वाले हाइवे के बगल से बने सर्विस लेन से पैदल जा रही थी। जैसे ही वह जनता स्कूल के सामने मिडिल कट से सर्विस लेन से होते हुए जलाराम होटल के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक भिलाई से रायपुर की तरफ आया। सौम्या उसे अनियंत्रित देखकर किनारे खड़ी हो गई। ट्रक अचानक हाइवे से नीचे सर्विस लेन में उतरा और सौम्या को कुचलते हुए फिर से फोरलेन में आया और तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ भाग गया।

 

आसपास मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया और वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वहां से भाग गया। लोगों ने देखा कि सौम्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके बाद पुरानी भिलाई पुलिस को फोन किया गया। सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित मरचुरी में भेजा गया।

 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर जो टायर के निशान पाए हैं, उससे यह पता चल रहा है कि दुर्घटना किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन से हुई है।

 

सौम्या के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अभी तक आरोपी चालक को नहीं पकड़ा है। परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है और पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.