बीजापुर मुठभेड़: नक्सलियों ने माना, 18 नक्सली मारे गए, 50 लाख का इनामी नक्सली कमांडर भी शामिल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर इलाके में 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ पर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट में नक्सलियों ने माना है कि इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं, न कि 12 जैसा कि पहले बताया गया था।
इन 18 नक्सलियों में 50 लाख के इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव भी शामिल हैं। वह स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ भी था। इसके अलावा, PPCM हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव भी मारे गए हैं।
नक्सलियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई थी, जिसमें नक्सलियों ने पुलिस पर हमला किया था। हालांकि, पुलिस ने नक्सलियों के हमले को नाकाम कर दिया और कई नक्सलियों को मार गिराया।
इस मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे, लेकिन अब नक्सलियों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी साझा की है। ¹