कोरबा में महिलाओं का बड़ा अभियान: अवैध शराब के दर्जनों जरीकेन जलाए, महुआ पास को भी खत्म किया
कोरबा । कोरबा जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा में महिलाओं ने शराब के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने दर्जनों जरीकेनों में भरी शराब को जलाकर नष्ट कर दिया और महुआ पास को भी खत्म कर दिया।
महिलाओं ने पहले उरगा पुलिस को सूचित किया और फिर पुलिस की मौजूदगी में अवैध शराब निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया। यह कार्रवाई कलमीभाठा मोहल्ले में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने की है।
महिलाओं ने स्पष्ट कहा है कि वे गांव में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, लंबे समय से चल रही इस अवैध गतिविधि से गांव का माहौल बिगड़ रहा था। शराब के नशे में लोग घरों में मारपीट और गाली-गलौज कर रहे थे। युवा पीढ़ी भी नशे की गिरफ्त में आ रही थी।