दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 71 पाव देशी शराब और 9810 रुपये की नकदी बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें 19 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जितेन्द्र साहू अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी जितेन्द्र साहू पिता रामहरी साहू उम्र 33 साल साकिन कंडरा पारा बस स्टैण्ड धमया का अपने घर परछी सीडी के नीचे अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा था। आरोपी जितेन्द्र साहू के द्वारा पेश करने पर दो प्लास्टिक की थैला में रखे 71 पाव देशी मसाला शराब कीमती 7810 रुपये विक्री रकम 2000 रुपये कुल जुमला 9810 रुपये से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी जितेन्द्र साहू को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पाहने माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया है। जहां से जेल वारंट मिलने पर आरोपी जितेन्द्र साहू निवासी कंडरा पारा धमधा को केंद्रीय जेल दुर्ग में दाखिल कराया गया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार करने में एसीसीयू टीम के अलावा थाना बमचा के निरीक्षक युवराज साहू, थाना प्रभारी उप निरी श्रीराम पेन्ड्रो, प्र. आर. छोटे लाल यादव, आर प्रशांत कुमार साहू, आर. विमल साहू, आर अरूण चौहान, आर. अमित वर्मा का सराहनीय कार्य रहा है।
अपराध क्रमांक 10/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 71 पाव देशी मसाला शराब कीमती 7810 रुपये, विक्री रकम 2000 रुपये और कुल जुमला 9810 रुपये की नकदी बरामद की गई है।