राजधानी में दोहरे हत्याकांड का खुलासा: ऑटो चालक ने अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के कारण मां-बेटी को मारा, बच्ची के शव के साथ किया दुष्कर्म
रायपुर । राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में हुए मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। आरोपी ऑटो चालक भरतदास ने अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।आरोपी ने अपनी लिव इन पार्टनर अनिता के साथ मिलकर पहले मां को और फिर उसकी 12 साल की बेटी को मौत के घाट उतारा। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म को भी अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक और उसकी लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ऑटो चालक भरतदास पूर्व में धनेली में अपनी लिव इन पार्टनर अनिता के साथ रहता था। इसी दौरान मृतका हमीदा बेगम के घर उसका आना-जाना शुरू हुआ, और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका हमीदा बेगम ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
वह उसे धमकी देती थी कि अगर वह उसके साथ संबंध नहीं बनाएगा, तो वह उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी।आरोपी ने आगे बताया कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर अनिता के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देने की योजना बनाई। उन्होंने पहले मृतका हमीदा बेगम को मारा, और फिर उसकी बेटी को मारा। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म को भी अंजाम दिया।पुलिस ने मृतका के कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी तक पहुंची और कड़े पूछताछ में उसने सब उगल दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आटो चालक के साथ हत्या को अंजाम देने में मदद करने वाली उसकी लिव इन पार्टनर को भी गिरफ्तार किया है।