छावनी में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी ने की मारपीट

0

दुर्ग। आजाद चौक भिलाई के भागीरथी गार्डन के सामने खड़े प्रार्थी एवं उसके दोस्त के साथ आरोपी ने मारपीट की। इससे दोनों को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 115( 2), 115(1), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी आकाश कुमार साव श्री राम चौक रामनगर निवासी है, और वह जिओ फाइबर केबल में काम करता है। 23 जनवरी की रात 8:30 बजे वह अपने दोस्त अमन मिश्रा के साथ आजाद चौक भागीरथी गार्डन के गेट के सामने खड़ा हुआ था। उसी समय आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ अंश इन लोगों के पास आया और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। जब प्रार्थी ने रकम देने से मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज देते हुए हाथ मुक्के एवं अपने पास रखे डंडे से मारपीट की। इससे प्रार्थी एवं उसके दोस्त दोनों को चोटे आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.