राजधानी में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी

0

रायपुर । राजधानी में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी देवेंद्र जोशी ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से डेढ़ करोड़ रुपए ठगे हैं। इस मामले में रेलवे और पुलिस के कर्मचारियों का भी हाथ होने की बात सामने आई है।

 

देवेंद्र जोशी के सहयोगी स्वप्निल दुबे, जो एक रेलकर्मी हैं, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब यह जानकारी मिली कि देवेंद्र जोशी छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के रिश्ते में साला है।

 

देवेंद्र जोशी ने पुलिस रिमांड में कई बड़े राज उगले हैं, जिसमें कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं। सिविल लाइन थाना में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.