छावनी में एक लंबे अर्से से चल रहा सट्टा पट्टी का कारोबार,, सत्ता बदलने के बाद क्या होगी कार्यवाही?

0

दुर्ग भिलाई (जनमत)। दुर्ग जिले के छावनी थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के पिछे कुछ युवकों के द्वारा एक लंबे अर्से से अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार कर क्षेत्र के हजारों युवाओं को सट्टे जैसे कुरीति में फसाकर पैसा कमाने का अवैध धंधा कर महीनों का लाखों रुपया कमा रहे हैं। वही कई महिलाओं के घर बर्बाद हो रहे हैं सट्टा की लत के चलते लोग अंको के माया जाल में इतना उलझे हुए है की घरों में मेहनत की कमाई पहुंच नही रही है । अवैध सट्टे के इस कारोबार को करने वाले सलमान नामक युवक के द्वारा दर्जनों गुर्गे रखकर एक नहर नाले के किनारे झोपड़ी में 5 वर्षों से अधिक समय से इस अवैध कारोबार को चलाया जा रहा है कई एसपी, कई थानेदार और कई नेता बदल गए लेकिन अवैध सट्टा का यह कारोबार बंद होने के बजाय और फल फूल गया जिसके बदौलत घूम घूम कर सट्टा पट्टी चलाने वाले अब खुलेआम एक झोपड़ी में बैठकर दर्जन भर से अधिक युवाओं को अंक के लिखा पढ़ी के धंधे में डाल कर महीनों के लाखों रुपए छाप रहे हैं। जहां एक और भाजपा ने अपराध मुक्त राज्य बनाने का वादा किया है तो देखना है की क्या छावनी में चल रहे इस अवैध कारोबार पर भी राज्य सरकार में बैठने वाली भाजपा अंकुश लगाती हैं या नहीं ?

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Leave A Reply

Your email address will not be published.