रायपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तारी के बाद खुलासा

0

रायपुर । रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पुलिस के अनुसार, मृतका रचना सोना के चाची ने 31 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भांजी घर से कहीं चली गई है और नहीं मिल रही है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आसपास के क्षेत्रों के फुटेज और तकनीकी आधार पर जांच की।

 

जांच के दौरान, पुलिस को एक संदेही विवेक पर संदेह हुआ, जिसे पूछताछ करने पर 2 दिनों तक गुमराह करते रहा। लेकिन लगातार पूछताछ के बाद, वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल किया।

 

आरोपी ने बताया कि उसका मृतका रचना सोना से प्रेम संबंध था, लेकिन उसकी शादी किसी और लड़की से हो रही थी। रचना सोना ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया और नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी। इससे परेशान होकर, आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

 

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका के शव को बरामद किया और फॉरेंसिक की टीम से मौके पर प्रारम्भिक परीक्षण कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.