पुलिस के साथ अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी गिरफ्तार

0

भिलाई । दिनांक 05.02.2025 को थाना उतई क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसाही में मेला मड़ई कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इस दौरान पुलिस बल कानून एवं शांति व्यवस्था में लगा हुआ था। मेला मड़ई कार्यक्रम के दौरान ग्राम परसाही के संजय ठाकुर और जोहन ठाकुर मड़ई में राउत नाचा निकलने के दौरान उपद्रव करने लगे।

 

इन दोनों ने राउतनाचा वालों और खिलौना दुकान वालों को गाली गलौच कर मारपीट पर आमदा हो गए थे। इसे देखकर मड़ई में शांति व्यवस्था हेतु लगे पुलिस बल द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया। लेकिन उपद्रवी संजय ठाकुर और जोहन ठाकुर उर्फ जितेन्द्र ने पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे।

 

इन दोनों के विरूद्ध थाना उतई में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 121, 221, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत् पंजीबद्ध किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 06.02.2025 को आरोपी संजय ठाकुर उर्फ रिंकु और जोहन ठाकुर उर्फ जोहन लाल ठाकुर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

इस कार्रवाई में थाना उतई प्रभारी विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक लक्ष्मीनारायण शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.