यातायात पुलिस दुर्ग की बड़ी कार्रवाई: 7 माह में 2319 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 25.89 लाख रुपये समन शुल्क वसूल
दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें यातायात पुलिस दुर्ग ने विगत 7 माह में कुल 2319 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इसमें सबसे अधिक सड़क दुर्घटना के कारण तेज रफ्तार वाहन पर 321 वाहन चालकों पर कार्रवाई, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 146 वाहन चालकों पर, संदिग्ध रूप से चार पहिया वाहन में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले 35 वाहन, प्रेशन हार्न का उपयोग करने वाले 175 एवं अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वाले 1642 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर कुल 25.89 लाख रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है। इस कार्रवाई के पीछे पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात), ऋचा मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान है। उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) सतानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यह कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में इंटरसेपटर वाहन का उपयोग किया गया है, जिसमें 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा, पीए सिस्टम, जीपीएस लोकेशन और वायरलेस सेट लगा हुआ है। यह वाहन तेज रफ्तार वाहनों को पकड़ने में मदद करता है और साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को भी पकड़ने में मदद करता है
।