समाज की बेटी की मौत को लेकर एबीयूएस ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आईजी से मुलाकात
भिलाई। समाज की बेटी सुपेला निवासी माया तांडी की दल्ली राजहरा जिला बालोद सुसराल में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुए मौत मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग को लेकर अखिल भारतीय उड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी के नेतृत्व में परिवार के लोग आईजी रामगोपाल गर्ग से मुलाकात किया। इस दौरान आईजी ने सीएसपी चित्रा वर्मा को कॉल लगाकर घटना की जानकारी भी लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और अगर गलत हुआ है तो इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई भी किया जाएगा। इसके अलावा समाज ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से भी घटना को लेकर अवगत कराया गया है। उन्होंने भी प्रदेश के गृह मंत्री से बातचीत कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है। अखिल भारतीय उड़िया समाज लगातार समाज से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रख समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान महासचिव तरुण निहाल समेत मृतका के परिजन भी मौजूद थे।