जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद और एक घायल

0

जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में हुई, जहां सेना का दल गश्त कर रहा था। आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें तीन सैनिक घायल हो गए। दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

इस घटना से पहले सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके अलावा, 8 फरवरी को केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की थी।

 

अधिकारियों के मुताबिक अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सेना का दल गश्त कर रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में तीन सैनिक आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त सेना बल पहुंचा और घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाकर आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।

 

प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसे संदिग्ध आतंकवादियों ने लगाया था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

 

इस घटना के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सेना और पुलिस की टीमें इलाके में घूम रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.