उतई में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर दुर्ग यातायात पुलिस की कार्यवाही जारी
दुर्ग । दुर्ग यातायात पुलिस ने उतई के मार्केट और आवासीय क्षेत्र में दिन के समय प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर लगातार दूसरे दिन भी कार्यवाही की है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दो दिन में 15 भारी वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 36 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पूर्व में भारत माला परियोजना के अंतर्गत चलने वाले भारी वाहन चालकों को उतई के मार्केट और आवासीय क्षेत्र में दिन के समय प्रवेश न करने हेतु समझाईस दी गई थी।
उतई का यह मार्ग अधिक भीड़भाड़ होने और मार्ग की चौड़ाई सकरी होने से साथ ही आवासीय क्षेत्र होने पर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए इस मार्ग पर दिन के समय प्रवेश न करने हेतु समझाईस दी गई थी। परंतु लगातार वाहन के प्रवेश किए जाने की सूचना मिलने पर आज लगातार दूसरे दिन यातायात जोन सिविक सेन्टर प्रभारी के द्वारा उक्त मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान 07 भारी वाहन मार्ग पर चलते पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए 18 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किए गए।