रायगढ़ में पत्नी ने पति की पिटाई की: जान से मारने की धमकी भी दी
रायगढ़ । रायगढ़ में एक मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है, जहां सोनूमुड़ा काली मंदिर के पीछे रहने वाला जितेन्द्र शर्मा 28 साल रोजी मजदूरी का काम करता है।
जितेन्द्र की शादी साल 2017 में नेहा शर्मा के साथ हुई थी, जिसमें दोनों के बीच सब कुछ ठीक था। इससे उनके दो बच्चे भी हैं, लेकिन बाद में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा। लगातार पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़ा को देखते हुए जितेन्द्र ने नेहा शर्मा से तलाक लेने के लिए परिवार न्यायालय में आवेदन लगाया है, जहां मामला विचाराधीन है।
बुधवार की दोपहर को नेहा शर्मा अपने रेलवे बंगला पारा में रहने वाले दोस्त निलेश साहू व एक अन्य युवक के साथ जितेन्द्र के घर चली गई। तब जितेन्द्र ने न्यायालय का फैसला होने के बाद घर आने की बात कही, जिससे उसकी पत्नी नेहा नाराज हो गई और घर के सामने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जब जितेन्द्र ने गाली देने से मना किया, तो नेहा, निलेश व उनका एक अन्य साथी ने लात घुसों से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।