उमदा अवैध प्लाटिंग का कारोबार जोरों पर, जरवाय और दादर में बिना डायवर्शन बिना रेरा के काटी जा रही प्लाट?

0

भिलाई चरौदा (जनमत)। भिलाई –3 निगम के अंतर्गत निगम के अधिकारियों की मेहरबानी से अवैध रूप से प्लाटिंग का काम जोरो पर है , उमदा जरवाय, दादर और रिंगनी में अवैध प्लाटिंग कर कृषि भूमि को बर्बाद किया जा रहा है जहां बिना परमिशन बिना रेरा बिना डायवर्शन के ही प्लाट काटकर बेचने की खबर सूत्रों में आ रही है , बता दे कि कुछ दलालों के माध्यम से क्षेत्र में कृषि भूमि पर जायदा पेसो का लालच देकर किसानों से जमीन लीज पर लेकर प्लाटिंग किया जा रहा है , जिसमें जमीन पर सरकारी योजनाएं मिलना मुश्किल है ऐसे में अवैध कालोनी लाइजरों पर निगम के कुछ अधिकारी मेहरबान है जिसके बदौलत बेधड़क सारा काम टेबल के नीचे से चल रहा है ।

बता दे कि बिना डायवर्शन ओर रेरा अप्रूव के ही प्लाट बना कर बेच कर दलाल लगने वाले टैक्स से बचते है वही भवन अनुज्ञा सहित सड़कों ओर नालियों के लोगों को निगम के चक्कर लगाने पड़ते है । जिसका जीता जगता उदाहरण पदुम नगर शराब भट्टी के पास बने कालोनी का है जहां पर अभी तक सुविधाएं नहीं मिली है बरसात में लोगों के लिए घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है ।

ऐसे में क्षेत्र में काटे जा रहे प्लाट और बिना टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के परमिशन बगैर नक्शा तैयार कर इस तरह का घाल मेल किया जा रहा है जिसका खामियाजा आने वाले समय में अपना जमीन अपना मकान का सपना देखने वाले लोगों को झेलना पड़ेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.