पावर हाउस में ट्रेन की ठोकर से युवक मौत, जीआरपी भिलाई –3 ने शिनाख्ती के लिए जारी किया नम्बर।
एक अज्ञाल पुरुष ३७ वर्ष का दिनांक 16/02/25 को 36 उम्र लगभग ट्रेन क्रमांक 12410 गोंडवाली एक्सप्रेस से भिलाई पावर हाउस रेल्वे स्टेशन के पास K.M.N.857/24 के पास ट्रेन के ठोकर लगने से आई अंदरुनी चोर के कारण मौत हो गई है-जिसमें जीआरपी भिलाई –3 ने मर्ग क्रमांक-09/25 धारा 194 BNSS कायम कर जांच में लिया है,
शव को सुपेला के लालबहादुर शास्त्री अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया जीआरपी भिलाई –3 द्वारा मृतक की पहचान व वारिसान की पता तलाश किया जा रहा है।
मृतक की पहचान होने पर नीचे दिए गए नंबर पर
सम्पर्क – 9479190467 29479159603