गौरेला पेंड्रा मरवाही में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत, 15 से अधिक घायल
गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रयागराज की ओर जा रही एक बस आज सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
यह दुर्घटना गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर खैरझिटी के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार, महिन्द्रा ट्रेवल्स की इस बस में सवार तीर्थयात्री रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले थे। रास्ते में ओवरटेक करने के प्रयास में बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
इस टक्कर के चलते बस के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पास के वेंकटनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ के कारण गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर दिन-रात वाहनों की आवाजाही बनी हुई है। अधिकतर वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन हादसों को रोकने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो पाई है।