दुर्ग रेंज पुलिस की शानदार उपलब्धि: 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में सिल्वर मेडल
दुर्ग । दुर्ग रेंज पुलिस ने झारखंड रांची में आयोजित 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों की पुलिस टीमों और अर्धसैनिक बलों के कुल 1228 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
दुर्ग रेंज के सहायक उपनिरीक्षक धरम भूआर्य ने पुलिस ऑपरेशन इवेंट पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टिगेशन एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता में रजत पदक (सिल्वर मेडल) अर्जित किया है।
पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, रामगोपाल गर्ग ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा भी देती
है।