दल्लीराजहरा में ट्रक-कार भिड़ंत: एक की मौत, दूसरा जख्मी; ट्रक चालक फरार
दल्लीराजहरा । दल्लीराजहरा में देर रात ट्रक-कार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा जख्मी हो गया। यह दुर्घटना कल रात्रि 2:30 बजे के आसपास गुजरा दानी टोला मार्ग पर हुई। ट्रक दुर्ग की ओर से आ रही थी, जबकि स्विफ्ट कार दल्ली मार्ग से जा रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम नंदकिशोर पिता कपिल निवासी खुर्सीपार बताया जा रहा है। दूसरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना का कारण अभी तक अज्ञात है, लेकिन यह मार्ग रात्रि 9 बजे के बाद से लगातार भारी वाहनों के आवागमन के कारण खतरनाक हो जाता है। कई बार नशे की हालत में ट्रक सवार अनियंत्रित गति से दुर्घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आते, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।