मानव अधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि डा प्रदीप्ता नायक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व जिला कुष्ठ क्षय अधिकारी डॉ अभिषेक श्रीवास्तव दुर्ग के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में दौरा किया
मानव अधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि डा प्रदीप्ता नायक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व जिला कुष्ठ क्षय अधिकारी डॉ अभिषेक श्रीवास्तव दुर्ग के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में दौरा किया जिसमें उन्होंने कुष्ठ रोगी ओर मानसिक रोगियों के मिलने वाली सुविधाओं ओर मानव अधिकार के नियमों के तहत विभिन्न स्तरों पर लोगों के अधिकार की जानकारी दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बी ईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मानव अधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि डा प्रदीप्ता नायक, जिला कुष्ठ व क्षय अधिकारी डा अभिषेक श्रीवास्तव,,राज्य कुष्ठ एन एम एस चित्तरंजन शाहा जिला कुष्ठ समन्वयक डा भुनेश कोशमा जिला कुष्ठ सुपरवाइजर सी एल मैत्री की टीम ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में मितानिन प्रेरकों, मितानिन गण, अस्पताल स्टाफ ओर कुष्ठ के चिंहित मरीजों से अलग-अलग चर्चा करते हुए कहा कि कुष्ठ मरीजों ओर मानसिक रोगियों से किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं होना चाहिए डा प्रदीप्ता नायक ने उनके लिए केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार की योजनाएं के अंतर्गत सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिए उन्होंने कुष्ठ मरीजों से पूछा कोई आप लोगों को कुष्ठ रोग है करके भेदभाव तो नहीं करते हैं दवाईयां निशुल्क मिलती है कि नहीं ओर समय पर उपलब्ध रहती है कि नहीं, स्वास्थ्य कर्मियों ओर चिकित्सक आप लोगों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं,समाज में लोग आप लोगों से कैसे व्यवहार करते हैं इधर स्वास्थ्य कर्मचारी ओर मितानिन प्रेरकों मितानिन गण से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा हम जीतेंगे ओर कुष्ठ ओर मानिसक रोग को उन्मूलन करने सरकार का प्रयास सार्थक होगा इसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग के बी ई ईटीओ व सुपरवाइजर ओर अस्पताल कर्मियों ओर मैदानी स्वास्थ्य अमले एएनएम, मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने कहा कि आप सभी को मानसिक रोगियों की पहचान करना सीखया गया है अब आपकी जिम्मेदारी है उन का ईलाज, संवेदना ओर अधिकार का हनन ना होने देंगे उसी तरह कुष्ठ रोगियों को भी स्नेह प्रेम सहयोग के साथ सम्पूर्ण ईलाज की जरूरत है समाज में अभी भी बहुत कठिनाई का इसके रोगी सामना करते हैं स्वास्थ्य कर्मचारी ओर मितानिन फील्ड में बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं मानव अधिकार आयोग का विशेष प्रतिनिधि के रूप में स्पष्ट करना चाहूंगा कि प्रत्येक नागरिक को उसको मानवीय मूल्यों के अधिकार है जिसमें हम आप सभी शामिल हैं कार्यक्रम में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओ पी डी रजिस्ट्रेशन,दवा का स्टाफ, इत्यादि भी देखा दिल्ली से आए डा प्रदीप्ता नायक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया उन्होंने मितानिन द्वारा कुष्ठ रोग पर रंगोली ओर कन्या उ मा शाला भिलाई 3 स्कूली छात्रों की पोस्टरो का निरीक्षण किया जिला कुष्ठ अधिकारी डा अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्ग जिले में कुष्ठ की पहचान ओर उपचार व निदान अभियान में अच्छा काम किया गया है जिससे कुष्ठ रोग प्रथम अवस्था में चिन्हांकित हो रहा है जिससे डिफामेटी विकृति नही मिल रही है सही समय उपचार भी मिलने से शरीर की विकृतियों को रोका जा रहा है कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य नारायण शर्मा,आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास , सी एल मैत्री , चितरंजन शाहा ,ए एम ए जे डी मानिकपुरी, डा भुनेश कोसमा मितानिन एरिया समन्वयक श्रीमती शमीम बानो बी ई ईटीओ सैय्यद असलम, फार्मासिस्ट श्रीमती तृप्ति चंद्राकर,लैब टैक्नीशियन आलिया खातून सहित समस्त अस्पताल स्टाफ, मितानिन प्रेरकों ओर सभी मितानिन गण उपस्थित थे