कोर्ट परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल की दिनदहाड़े चोरी

0

दुर्ग। पेशी में न्यायालय आये प्रार्थी की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम बटरेल निवासी कोमल साहू खेती किसानी का काम करता है। 24 फरवरी की दोपहर को 12:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल सीजी 05 एई 7086 को लेकर जिला न्यायालय दुर्ग में पेशी में आया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को न्यायालय परिसर निर्वाचन कार्यालय में खड़ा किया था। जब वह पेशी से वापस लगभग 5:30 बजे आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 25000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.