सनसनीखेज वारदात, जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, हत्या की आशंका जताई गई

0

कोरबा । कोरबा में युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पाली थाना क्षेत्र के रामटोक जंगल में मिली लाश की जानकारी मिलते ही सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी। टीम ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है ¹।पुलिस के अनुसार, युवती की हत्या के इरादे से जंगल में लाकर गले में दुपट्टा बांधकर हत्या की गई और साक्ष्य छुपाने के लिए आग लगा दी गई। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य और प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने और पीएम कराने के निर्देश दिए गए हैं।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.