थाना पुरानी भिलाई पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई, 8 जुआरी गिरफ्तार
भिलाई । पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹2,21,000 नकद, 11 मोबाइल फोन, एक वाहन और जुआ सामग्री बरामद की।
छापेमारी की पूरी कार्रवाई
4 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रिंगनी नाला के पास बाहरी लोग “काट पत्ती” नामक जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड मारी।
गिरफ्तार आरोपी:
पंकज सोनी (32) – निवासी गया नगर, दुर्ग
बसंत कुमार सोनी (34) – निवासी राम नगर, दुर्ग
श्रवण ओडवानी (46) – निवासी पचरीपारा, दुर्ग
शंकर लाल चौधरी (48) – निवासी सुभाष नगर, दुर्ग
विजय उर्फ विज्जु जैन (48) – निवासी अहिवारा, दुर्ग
आकाश जांगड़े (20) – निवासी उमदा, भिलाई
मुरली साहू (43) – निवासी जेवरा सिरसा, दुर्ग
नीरज जंघेल (35) – निवासी सिकोलाभाठा, दुर्ग
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद सामान:
₹2,21,000 नकद
11 मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹1,55,000)
5 बंडल 52 पत्ती ताश
एक वाहन (कीमत ₹3,00,000)
अन्य सामान सहित कुल जप्ती ₹6,86,000
जुआ संचालन में शामिल अन्य लोग फरार
पूछताछ में पता चला कि निर्मल भारती और पंकज रात्रे ने प्रत्येक जुआरी से ₹500 लेकर जुआ खेलने की व्यवस्था की थी। ये लोग ब्याज पर पैसे भी देते थे। इसके अलावा निखिल भारती, मानस, साहिल, आर्यन, गुलशन और दुर्गेश को पुलिस की सूचना देने के लिए प्रतिदिन ₹500 दिए जाते थे। पुलिस पहुंचते ही ये लोग खेत और नाले के सहारे भाग निकले।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) एवं बीएनएस की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।